साइबर हाइजीन निरीक्षण एवं कार्यशाला का आयोजन

एसपी के मार्गदर्शन में साइबर एक्सपर्ट्स द्वारा दिया गया साइबर सुरक्षा का विशेष प्रशिक्षण

धमतरी। साइबर एक्सपर्ट्स की टीम द्वारा साइबर हाइजीन के संबंध में एक महत्वपूर्ण निरीक्षण सह प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें जिले के समस्त विवेचना अधिकारी, सीसीटीएनएस ऑपरेटर्स, साइबर थाना की टीम सहित अन्य पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।कार्यशाला के दौरान एक्सपर्ट्स द्वारा सुरक्षित डिजिटल व्यवहार अपनाने, डाटा सुरक्षा के उपाय, मजबूत एवं सुरक्षित पासवर्ड के उपयोग, ओटीपी, पिन एवं व्यक्तिगत जानकारी की गोपनीयता बनाए रखने, फिशिंग लिंक, ऑनलाइन ठगी एवं विभिन्न प्रकार के साइबर फ्रॉड से बचाव के तरीकों के संबंध में विस्तृत एवं व्यवहारिक जानकारी प्रदान की गई।साथ ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के सुरक्षित एवं जिम्मेदार उपयोग, अपराध के नवीन तरीकों,तकनीकी पहलुओं तथा बढ़ते साइबर अपराधों के प्रभावी नियंत्रण हेतु विवेचना की आधुनिक प्रक्रिया, डिजिटल साक्ष्य संकलन, तकनीकी विश्लेषण एवं साइबर क्राइम पोर्टल के माध्यम से शिकायत दर्ज कर त्वरित निराकरण की प्रक्रिया पर विशेष रूप से प्रकाश डाला गया।इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को साइबर रूप से अधिक सक्षम, जागरूक एवं तकनीकी रूप से प्रशिक्षित बनाना रहा, ताकि साइबर अपराधों की रोकथाम करते हुए पीड़ितों को शीघ्र एवं प्रभावी न्याय दिलाया जा सके।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *