

धमतरी। नया पारा वार्ड के नानक बाड़ा में लगे हुए श्री शिव महापुराण के तृतीय दिवस में कथा व्यास पंडित ऋषभ त्रिपाठी ने अग्नियज्ञ,देवयज्ञ,ब्रह्मयज्ञ,गुरुपूजा और ब्रह्मतृप्ति के महत्व को बताया साथ ही नारद के मोह की कथा सुनाई और यज्ञ दत्त नाम के ब्राह्मण और उसके पुत्र गुणनीधी की कथा सुनाई।और कहा शास्त्र कहते है जो कुसंग है वह अच्छे से अच्छे चतुर व्यक्ति की बुद्धि को भी नष्ट कर देता है कुसंग के कारण गुणनीधि का सारा ज्ञान नष्ट हो गया।और अभिषेक की महिमा बतायी इस श्रृष्टि की रचना कैसे हुई तथा सती प्राकट्य के साथ कथा के तृतीय दिवस का विराम किया।


