
धमतरी। कृष्णा पब्लिक स्कूल, धमतरी में 77वाँ गणतंत्र दिवस उत्साह और देशभक्ति के वातावरण में मनाया गया।इस अवसर पर विद्यालय परिसर को तिरंगे व आकर्षक सजावट से सजाया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत प्राचार्या पूजा सिंह,द्वारा ध्वजारोहण से हुई, जिसके बाद राष्ट्रगान गाया गया तथा विद्यार्थियों ने देशभक्ति गीत, नृत्य, कविता एवं भाषण प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया।वहीं
प्राचार्या ने अपने संदेश में संविधान के महत्व एवं नागरिक कर्तव्यों पर प्रकाश डाला।कार्यक्रम का समापन मिठाई वितरण एवं धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।


