

धमतरी। भखारा रोड में हादसों का सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है।एक तरफ पुलिस प्रशासन द्वारा सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है दूसरी तरफ लगातार हादसे हो रहे हैं, 2 दिन पहले ही देमार में गुजरा के एक बुजुर्ग की मौत हुई थी। फिर से सुबह लगभग 9:30 बजे भयानक हादसा हुआ है।बताया जा रहा है कि पखांजुर के लोग रायपुर की तरफ से धमतरी की ओर आ रहे थे और ट्रक धमतरी बसे रायपुर की ओर जा रही थी। तभी देमार के पास आमने-सामने भिड़ंत हो गई। जिसमें मौके पर ही एक बुजुर्ग की मौत हो गई चार गंभीर रूप से घायल हो गए ,जिन्हें वरदान एंबुलेंस से शिवा प्रधान ने जिला अस्पताल पहुंचाया। यहां पर तत्काल उपचार शुरू कर दिया गया। सूचना मिलने है ग्रामीण बड़ी संख्या में घटना स्थल पहुंचे और चक्का जाम कर एक ही मांग कि यहां पर ब्रेकर बनाया जाए।टोल बचाने के लिए बड़ी ट्रक इधर से तेज रफ्तार से गुजरती है।पीडब्ल्यूडी अधिकारी के पहुंचने के बाद आश्वासन दिया गया।तब लोगों ने चक्का जाम हटाया और पुलिस ने रोड क्लियर करवाया।


