
यूएफबीयू के बैनर तले बैंक कर्मियों की देशव्यापी हड़ताल
कांकेर। यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन्स (UFBU) के आह्वान पर भारतीय स्टेट बैंक के सामने देशव्यापी एक दिवसीय हड़ताल के तहत सभी राष्ट्रीयकृत बैंकों के अधिकारी एवं कर्मचारियों ने एकजुट होकर प्रदर्शन किया। इस दौरान बैंक कर्मियों ने नारेबाज़ी कर अपनी मांगों को रखा।इसके माध्यम से 5 दिवसीय बैंकिंग व्यवस्था लागू किए जाने की प्रमुख मांग को लेकर आंदोलन किया गया, जिसके कारण बैंकों में लेन-देन सहित सभी प्रकार के ट्रांजेक्शन बंद रहे।जिससे आमजन को असुविधा का सामना करना पड़ा।आंदोलन में बड़ी संख्या में बैंक अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे और कहा कि मांगें पूरी नहीं होने की स्थिति में आंदोलन को और व्यापक रूप दिया जाएगा।


