
दोनों आरोपियों से 94 पौवा देशी शराब एवं बिक्री रकम सहित 12290/- रूपये किया गया जप्त
धमतरी। जिले में अवैध शराब, मादक पदार्थों एवं अन्य गैरकानूनी गतिविधियों के विरुद्ध निरंतर अभियान चलाया जा रहा है।
इसी क्रम में कल शुष्क दिवस के दिन थाना सिटी कोतवाली को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि दो अलग-अलग स्थानों पर अवैध रूप से शराब का विक्रय किया जा रहा है।सूचना की पुष्टि उपरांत तत्काल पुलिस टीम द्वारा दबिश दी गई,जिसमें पहली कार्यवाही नयापारा, महात्मा गांधी वार्ड में आरोपी हेमंत यादव, उम्र 32 वर्ष तथा दूसरी कार्यवाही,विंध्यवासिनी वार्ड, गड्ढा पारा, पानी टंकी के पास आरोपी चंद्रकांत साहू, उम्र 30 वर्ष, दोनों के द्वारा अवैध रूप से शराब रखकर बिक्री करते पाया गया।अतःदोनों आरोपियों के विरुद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया


