बोरिद खुर्द में मानस गान सम्मलेन का समापन

कार्यक्रम में हिन्दू जागरण मंच के प्रांत युवा प्रमुख शामिल हुए,

श्री राम नाम में ही संपूर्ण सृष्टि समाहित है, अन्य सभी चिंतन व्यर्थ है_दीपक सिंह ठाकुर

धमतरी। बोरिद खुर्द में नवयुवा जय मां शीतला मानस प्रचार समिति एवं समस्त ग्रामवासियों के सहयोग से त्रि दिवसीय मानस गान सम्मेलन के समापन कार्यक्रम में हिन्दू जागरण मंच के प्रांत युवा दीपक सिंह ठाकुर शामिल हुए और जन मानस को संबोधित करते हुए कहा श्री राम में सारी सृष्टि समाई हुई है ,कलयुग में श्री राम नाम का जाप ही लोगो को भव से पार लगाएगी ,आज हमें श्री राम जी के आदर्शो को देखने की तथा पालन करने आवश्यकता है जो 14 वर्ष की वनवास काल में अपने रघुकुल की मर्यादा को रखते हुए समाज के प्रत्येक वर्ग को साथ में लेते हुए शांति की खोज किया,इसी तरह आज समाज में हमें भी सभी का सहयोग करना चाहिए।साथ ही साथ अपने सनातन धर्म में अडिग रहना चाहिए।मंच से समस्त ग्रामवासियों को पांच वचन में देते हुए समाज की आंतरिक सुरक्षा ,असमाजिक तत्वों का निगरानी,नशापान से दूर,स्वालंबन,अवैध गतिविधि पर लोगो को जागरूक किया ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *