बीसीएस कॉलेज में राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन

जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने दिलाई मताधिकार के प्रयोग की शपथ

उत्कृष्ट बीएलओ सम्मानित, नए मतदाताओं का किया गया स्वागत

धमतरी। बाबू छोटेलाल श्रीवास्तव स्नातकोत्तर महाविद्यालय में 16वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला एवं सत्र न्यायाधीश मोहनसिंह कोर्राम रहे।कोर्राम ने लोकतांत्रिक व्यवस्था में मताधिकार के महत्व पर विस्तार से चर्चा करते हुए,कहा कि देश के प्रत्येक नागरिक को शासन व्यवस्था में भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु मताधिकार एक सशक्त अस्त्र के रूप में प्रदान किया गया है।अतः सभी मतदाताओं से अपील की कि वे प्रत्येक निर्वाचन में अनिवार्य रूप से मताधिकार का प्रयोग कर लोकतंत्र को सुदृढ़ बनाएं।साथ ही नए मतदाताओं को बधाई एवं शुभकामनाएं भी दीं।वहीं जिला निर्वाचन अधिकारी पवन प्रेमी ने कहा कि मतदान का अधिकार मिलने के साथ-साथ यह प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य भी है। सभी चुनावों में सक्रिय सहभागिता निभाने तथा निर्वाचन प्रकिया संबंधी जानकारी भी दी।इस अवसर पर कोर्राम ने उपस्थित नागरिकों एवं विद्यार्थियों को लोकतंत्र में पूर्ण आस्था रखते हुए देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा बनाए रखने तथा सभी निर्वाचन में मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ दिलाई।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *