
होटल-ढाबा, लॉज व बार की गहन जांच, सीमावर्ती थाना क्षेत्रों में लगाए गए चेकिंग पॉइंट
धमतरी। गणतंत्र दिवस पर जिले में शांति, सुरक्षा एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखने हेतु,पुलिस द्वारा विशेष सतर्कता अभियान चलाया जा रहा है।इसी क्रम में सभी थाना क्षेत्रों में होटल, ढाबा, लॉज एवं बार की चेकिंग की गई।चेकिंग के दौरान ठहरने वाले व्यक्तियों का सत्यापन, रजिस्टरों की जांच की गई तथा संचालकों को नियमों का पालन करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।साथ ही अलग-अलग राज्य एवं जिला सीमावर्ती क्षेत्रों में चेकिंग पॉइंट स्थापित कर आवागमन करने वाले संदिग्ध व्यक्तियों एवं संदिग्ध वाहनों की जांच की जा रही है।ताकि किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि, असामाजिक तत्वों की आवाजाही अथवा आपराधिक घटना को रोका जा सके।कल समारोह स्थल में भी लगाई गई है पर्याप्त पुलिस बल,ताकि आम नागरिक निर्भय होकर राष्ट्रीय पर्व मना सकें।


