
मंच में सेन समाज के जिलाध्यक्ष एवं संरक्षकगण का किया सम्मान
धमतरी । नागेश्वर मानस प्रचार एवं लीला मंडली हटकेशर द्वारा आयोजित त्रिदिवसीय भव्य संगीतमय मानस गान प्रतियोगिता के द्वितीय दिवस विभिन्न समाजों के जिलाध्यक्षों को अतिथि आमंत्रित कर आयोजक समिति ने सम्मानित किया।जिसके आमंत्रण पाकर सर्व सेन समाज के जिलाध्यक्ष धनसिंह सेन, संरक्षक मोहित सेन एवं खिलावन श्रीवास मानस मंच में पहुंचे। जहां आयोजक समिति के पदाधिकारियों ने स्मृति चिन्ह, गमछा एवं श्रीफल भेंट कर स्वागत सम्मान किया।इस सम्मान के लिए जिलाध्यक्ष धनसिंह ने पदाधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस भव्य मानस मंच में सेन समाज के पदाधिकारी को अतिथि के रूप में आमंत्रित कर जो सम्मानित अनुग्रहित किए हैं वह उनका नहीं अपितु पूरे सेन समाज का सम्मान है।जिसके लिए वे कृतज्ञता व्यक्त करते है।साथ ही वे इस बेहतर पहल का हृदय से स्वागत करते हैं।


