
अब तक 1247.94 करोड़ रुपये का भुगतान, कलेक्टर स्वयं कर रहे केंद्रों का निरीक्षण
धमतरी। जिले में धान उपार्जन की प्रक्रिया पूर्णतः सुचारू, पारदर्शी एवं किसान-हितैषी ढंग से संचालित की जा रही है।कलेक्टर स्वयं खरीदी केंद्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे हैं और आवश्यक निर्देश दे रहे हैं।जिले में 15 नवंबर से अब तक 1,19,174 किसानों से 56,85,798 क्विंटल धान की खरीदी की जा चुकी है, जिसकी कुल राशि 1348.17 करोड़ रुपये है।अब तक उपार्जित धान में से 23,48,959.90 क्विंटल धान का उठाव किया जा चुका है,इसके अतिरिक्त जिले में अब तक 96,300 किसानों द्वारा 5896.53 हेक्टेयर रकबा समर्पित किया गया है।कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि धान खरीदी, उठाव एवं भुगतान प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो और किसानों को किसी प्रकार की असुविधा न आए।


