
रेस्क्यू इलाज के लिए जंगल सफारी भेजा गया
धमतरी। उदंती सीतानदी क्षेत्र में इंदागांव पुलिस कैंप की फेंसिंग में फंसकर घायल हुई।डीएफओ ने बताया कि उड़न गिलहरी के पंख में गंभीर चोट आई थी, जिससे वह उड़ने में असमर्थ हो गई थी।स्थिति की गंभीरता को देखते हुए तत्काल बेहतर उपचार के लिए जंगल सफारी रवाना किया गया, जहां विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा इलाज किया जा रहा है। रेस्क्यू ऑपरेशन का नेतृत्व सागर सुशील, रेंजर इंदागांव ने किया।जिसके तत्परता और वन अमले की सक्रियता से एक दुर्लभ एवं संरक्षित वन्य प्राणी की जान बचाई जा सकी।


