शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल भोथली में स्वदेशी जागरण कार्यक्रम

स्वदेशी अपनाने से मजबूत होगी देश की अर्थव्यवस्था – कलेक्टर मिश्रा

धमतरी। छात्र-छात्राओं को जागरूक करने हेतु स्वदेशी जागरण मंच द्वारा आयोजित कार्यक्रम में कलेक्टर शामिल हुए।यह कार्यक्रम शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भोथली में आयोजित किया गया।कलेक्टर ने स्वदेशी का महत्व समझाते हुए कहा कि हमें अधिक से अधिक देश में निर्मित वस्त्रों एवं उत्पादों का उपयोग करना चाहिए, ताकि देश की अर्थव्यवस्था मजबूत हो और देश का धन देश में ही बना रहे।स्वदेशी अपनाना केवल एक आदत नहीं, बल्कि देश के प्रति हमारा कर्तव्य है।विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद, योग एवं अन्य शारीरिक गतिविधियों में भी सक्रिय रूप से भाग लेने की प्रेरणा दी।कहा कि छात्र जीवन में पढ़ाई सर्वोपरि है, इसे पूरी लगन और ईमानदारी से करना चाहिए।इस अवसर पर कलेक्टर ने शाला में अध्ययनरत विद्यार्थियों की शैक्षणिक तैयारियों का निरीक्षण किया।तथा आयोजित परीक्षा का अवलोकन किया तथा बोर्ड परीक्षाओं के सफल आयोजन और बेहतर परिणाम के लिए प्राचार्य को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *