लापरवाही पर कलेक्टर सख्त,दो स्कूलों के प्राचार्यों की वार्षिक वेतन वृद्धि रोकने प्रस्ताव भेजा

धमतरी। जिले में शिक्षा की गुणवत्ता को लेकर जिला प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाया है।कलेक्टर द्वारा 13 जनवरी को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, सेमरा बी तथा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, छाती का आकस्मिक निरीक्षण किया गया था। निरीक्षण के दौरान दोनों विद्यालयों में अर्धवार्षिक परीक्षा के परिणाम निराशाजनक पाए गए। साथ ही, प्राचार्य छात्र-छात्राओं के वास्तविक परिणामों की जानकारी देने में असमर्थ रहे।तथा आगामी वार्षिक परीक्षा की तैयारियां भी मानक स्तर की नहीं पाई गईं।
इन गंभीर कमियों को देखते हुए कलेक्टर ने दोनों प्राचार्यों के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए एक वार्षिक वेतन वृद्धि असंचयी प्रभाव से रोकने का प्रस्ताव संचालक, लोक शिक्षण संचालनालय, रायपुर को प्रेषित किया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *