धमतरी। श्रम पदाधिकारी ने बताया कि भारत सरकार द्वारा असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को सामाजिक सुरक्षा एवं पेंशन सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से 15 जनवरी से 15 फरवरी तक प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन (PM-SYM) एवं एनपीएस-ट्रेडर्स योजना संचालित की जा रही है।इसके तहत शहरी क्षेत्र के हितग्राहियों का पंजीयन लोक सेवा केंद्र/च्वाइस सेंटर के माध्यम से किया जा रहा है। कलेक्टर नगरीय निकायों को अधिक से अधिक पात्र श्रमिकों को योजना से लाभान्वित करने एवं व्यापक प्रचार-प्रसार के निर्देश दिए गए हैं।इस योजना में 18 से 40 वर्ष आयु के असंगठित श्रमिक पात्र होंगे। इसके तहत आयु के अनुसार प्रतिमाह 55 से 200 रुपये तक अंशदान किया जाएगा, वहीं 60 वर्ष की आयु पूर्ण होने पर प्रत्येक पंजीकृत श्रमिक को 3,000 रुपये प्रतिमाह आजीवन पेंशन का लाभ मिलेगा, जिससे वृद्धावस्था में आर्थिक सुरक्षा सुनिश्चित होगी।


