बेटियों का राष्ट्रीय स्तर पर कमाल

टचलेस टेंपल’ मॉडल देश के टॉप-30 में चयनित, कलेक्टर ने किया सम्मानित

धमतरी। जिले की होनहार छात्राओं ने एक बार फिर राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाई है। शिवसिंह वर्मा आदर्श शासकीय स्कूल की छात्रा बबीता सिन्हा और जान्हवी देवांगन ने मिलकर अटल टिंकरिंग लैब में एक ‘टचलेस टेंपल’ मॉडल तैयार किया है, जिसकी गूंज अब दिल्ली तक पहुँच गई है।इस मॉडल की विशेषता यह है कि इसमें मंदिर की घंटी को बिना छुए ही बजाया जा सकता है।उल्लेखनीय है कि नीति आयोग द्वारा आयोजित ‘स्कूल इनोवेशन मैराथन’ में देशभर से प्राप्त लगभग 1.50 लाख मॉडलों में से इस मॉडल ने शीर्ष 30 में अपनी जगह बनाने में कामयाबी हासिल की है। यह चयन प्रक्रिया तीन चरणों से होकर गुजरी।आज कलेक्टर इन छात्राओं को सम्मानित करते हुए,इसे जिले के लिए बड़े ही गर्व का विषय बताया।और कहा कि बच्चों की इस कड़ी मेहनत और नवाचार को अब राष्ट्रीय मंच पर पहचान मिली है, जो अन्य विद्यार्थियों के लिए भी प्रेरणा बनेगा।इस उपलब्धि के कारण आगामी 26 जनवरी को दिल्ली के कर्तव्य पथ पर आयोजित होने वाले समारोह में प्राचार्य बी. मैथ्यु और एटीएल प्रभारी को विशिष्ट अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *