

कलेक्टर ने खरीदी केंद्रों में पहुंचकर किसानों से कि बातचीत
धान खरीदी व्यवस्था की जमीनी हकीकत परखी, समयबद्ध भुगतान पर दिया जोर
अब तक 1.14 लाख से अधिक किसानों से 54.81 लाख क्विंटल से अधिक धान की खरीदी
धमतरी। किसानों को बेहतर सुविधा और समयबद्ध लाभ सुनिश्चित करने के उद्देश्य से कलेक्टर लगातार मैदानी निरीक्षण कर रहे हैं।
इसी क्रम में आज 6 उपार्जन केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया। लोहरसी, पोटियाडीह, आमदी तथा धरसीवा, डोमा एवं दाही केन्द्रों में पहुंचकर व्यवस्थाओं का प्रत्यक्ष जायजा लिया।इस दौरान कलेक्टर ने सीधे किसानों के बीच पहुंचे और उनसे बातचीत कर धान खरीदी की जमीनी स्थिति, समस्याओं एवं उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी लेकर खरीदी प्रक्रिया के प्रत्येक चरण का बारीकी से अवलोकन किया।तथा निर्देश दिए कि छोटे, सीमांत एवं वास्तविक किसानों को किसी भी प्रकार की अनावश्यक प्रतीक्षा न हो, यह प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।निरीक्षण के दौरान खरीदी केन्द्रों पर पेयजल, छाया, तौल व्यवस्था, बैठने की सुविधा सहित अन्य मूलभूत व्यवस्थाओं का भी परीक्षण कर आवश्यक सुधार के निर्देश दिए।कलेक्टर ने रकबा समर्पण एवं फसल सत्यापन की भी समीक्षा कर,अवैध धान परिवहन, भंडारण एवं फर्जी बिक्री पर सख्त नियंत्रण के निर्देश देते हुए कहा कि धान खरीदी प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की अनियमितता पाए जाने पर संबंधित व्यक्तियों के विरुद्ध कठोर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।साथ ही धान उठाव की गति बढ़ाने के निर्देश दिए गए, ताकि खरीदी केन्द्रों में भीड़ कम हो और किसानों को समय पर भुगतान मिल सके।


