
रायपुर। 9वीं फेडरेशन कप बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप 2025-26 का आयोजन 24 से 26 जनवरी तक तिरुनेलवेली, तमिलनाडु में किया जा रहा है।इस प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु राज्य की बालिका टीम आज रायपुर रेलवे स्टेशन से तिरुनेलवेली (तमिलनाडु) के लिए रवाना हुई।टीम में शामिल खिलाड़ी हैं: श्वेता शर्मा, श्रेया सोनबेर, रिया यादव, अंशिका भुंजवा, किरण कुर्रे, क्षमा मिश्रा, खुशबू साहू, टेरीना फेकर, युक्ता जेठवानी एवं टिकेश्वरी चंद्राकर।टीम के साथ कोच,नमिता जैन, टीम मैनेजर: आकांक्षा जोशी, अंकित लुनिया तथा नेशनल रेफरी: केशव केशकर भी रवाना हुए हैं।टीम ने प्रतियोगिता के लिए नियमित अभ्यास एवं विशेष प्रशिक्षण के माध्यम से तैयारी की है। टीम का लक्ष्य प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए राज्य का नाम रोशन करना है।


