
धमतरी। संस्कारों और संस्कृति से जुड़ी शिक्षा के लिए समर्पित कृष्णा पब्लिक स्कूल (KPS), धमतरी में प्रथम वार्षिक उत्सव का आयोजन किया गया।यह आयोजन विद्यार्थियों की बहुआयामी प्रतिभा, सांस्कृतिक चेतना एवं शैक्षणिक उत्कृष्टता का सशक्त प्रमाण बना।कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथियों एवं विशिष्ट अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वंदना के साथ किया गया। इसके पश्चात छात्र-छात्राओं द्वारा अतिथियों का आत्मीय स्वागत किया गया।इस अवसर पर जिला शिक्षा समन्वयक अधिकारी ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम केवल मंचीय प्रस्तुतियाँ नहीं होते, बल्कि बच्चों में आत्मविश्वास, अभिव्यक्ति और नेतृत्व क्षमता को निखारने का माध्यम हैं।शिक्षा और अनुशासन को राष्ट्र निर्माण की आधारशिला बताते हुए कहा कि संस्कारयुक्त शिक्षा ही सशक्त और आत्मनिर्भर समाज का निर्माण करती है।विद्यार्थियों को लक्ष्य निर्धारण, अनुशासन और निरंतर परिश्रम का संदेश दिया तथा कहा आपका बच्चा वही बनेगा, जो आप उसे बनना सिखाएंगे। आज का छोटा प्रयास उनके उज्ज्वल भविष्य को रोशन करेगा।वहीं नविता पांडे,ने गुरु-शिष्य संबंध की तुलना कुम्हार और मिट्टी से करते हुए कहा कि गुरु अपने अनुभव, धैर्य और प्रेम से विद्यार्थियों को एक मजबूत और उपयोगी रूप प्रदान करता है।तथा संस्था की डारेक्टर उपाध्याय ने जीवन से जुड़े अनेक उदाहरणों एवं सागर्भित सूक्तियों के माध्यम से विद्यार्थियों मे आत्मविश्वास, परिश्रम, और सकरात्मक सोच का संचार करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया विद्यालय की प्राचार्या ने कहा कि विद्यार्थियों में ज्ञान, कौशल और संस्कार का संतुलन बनाए रखना हमारी प्राथमिकता है।अतःछात्रों को अपनी कमजोरियों को अवसर में बदलने और निरंतर प्रयास करते रहने के लिए प्रेरित किया,आज दिए गए संस्कार ही कल के भविष्य की नींव बनते हैं।कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं द्वारा वार्षिक गतिविधि प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया और अंत में विद्यार्थियों को उनकी प्रतिभा के लिए सम्मानित किया गया।


