

अब तक 1 लाख 5 हज़ार से अधिक किसानों को 1208 करोड़ रुपये का भुगतान
धमतरी। जिले में समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन की प्रक्रिया सुचारू एवं पारदर्शी ढंग से जारी है।कलेक्टर के मार्गदर्शन में किसानों की सुविधा, त्वरित खरीदी एवं समयबद्ध भुगतान को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है।जिले में उपार्जन अवधि 15 नवम्बर से अब तक 1,12,027 किसानों से 53,56,945.20 क्विंटल धान की खरीदी की जा चुकी है, जिसकी कुल राशि 1270.20 करोड़ रुपये है।
अब तक 1,05,376 किसानों को 1208.63 करोड़ रुपये का भुगतान खातों में सीधे अंतरित किया जा चुका है।उपार्जित धान के परिवहन एवं उठाव की स्थिति पर भी निगरानी रखी जा रही है। तथा संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि धान खरीदी, उठाव एवं भुगतान की प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो तथा किसानों को किसी प्रकार की असुविधा न आए।


