

खरेंगा, दोनर व कंडेल पहुंचे कलेक्टर, किसानों से सीधा संवाद कर व्यवस्थाओं की परख
धमतरी। जिले में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी को सुव्यवस्थित, पारदर्शी एवं किसान-हितैषी बनाने के उद्देश्य से कलेक्टर ने आज खरेंगा, दोनर और कंडेल धान खरीदी केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान न केवल खरीदी प्रक्रिया का अवलोकन किया, बल्कि केंद्रों पर मौजूद किसानों से सीधे बातचीत कर व्यवस्थाओं की वास्तविक स्थिति की जानकारी भी ली।तथा निर्देश दिए कि जिन किसानों के टोकन पहले ही कट चुके हैं, उनका धान बिना किसी विलंब के खरीदा जाए।वहीं छोटे, सीमांत और वास्तविक किसानों को किसी भी प्रकार की प्रतीक्षा न करनी पड़े, यह प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।निरीक्षण के दौरान रकबा समर्पण और फसल सत्यापन की स्थिति की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने अवैध धान परिवहन, भंडारण एवं फर्जी बिक्री पर सख्त नियंत्रण के निर्देश दिए।कहा कि धान खरीदी प्रक्रिया में किसी भी तरह की लापरवाही, अनियमितता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और समस्त कार्यवाही शासन के दिशा-निर्देशों के अनुरूप पूर्ण पारदर्शिता के साथ की जाए।


