
पुलिस ने किए 7 शातिर आरोपी गिरफ्तार,आरोपियों से 1.80 लाख रुपये की 120 नग सरिया बरामद, मेटाडोर वाहन भी जब्त
धमतरी। प्रार्थी अमन कुमार दुबे,उम्र 26 वर्ष, निवासी एनएच बैस कैम्प खोल्हा, अभनपुर,द्वारा लिखित रिपोर्ट प्रस्तुत की गई कि दिनांक 8सितंबर 2025 की रात्रि लगभग 2-3 बजे के बीच अज्ञात चोरों द्वारा ग्राम कन्हारपुरी के पास रेलवे टीएसएस निर्माणाधीन स्थल से पर चोरी कि गई है।जिस पर थाना कुरूद में अप.क्र. 225/25 धारा 303(2), 3(5) बीएनएस के तहत तत्काल अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।विवेचना के दौरान घटनास्थल निरीक्षण एवं तकनीकी साक्ष्यों एवं मुखबिर के आधार पर आरोपियों की खोज की गई।इसी दौरान मुखबिर की सूचना के आधार पर आरोपी विष्णु दास मानिकपुरी को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, जिस पर उसने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर चोरी की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया।आरोपी के कथन के आधार पर घटना में शामिल अन्य आरोपियों – चंद्रभुषण सिंह, शेख फैजल, टी. शिव कुमार, ओमप्रकाश बंजारे, सुग्रीम राम एवं आकाश गुप्ता को चिन्हित कर हिरासत में लिया गया।तथा पूछताछ के दौरान सभी आरोपियों ने अपने-अपने अपराध स्वीकार किए, जिस पर सभी आरोपियों के विरुद्ध पर्याप्त साक्ष्य पाए जाने पर उन्हें विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।


