अवैध धान कारोबार पर प्रशासन का शिकंजा,

नगरी-मगरलोड में फर्में सील, वाहन जब्त

धमतरी। जिले में अवैध रूप से धान का संग्रहण एवं विक्रय करने वाली फर्मों और कोचियों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में नगरी एवं मगरलोड विकासखंड स्तरीय उड़नदस्ता दल  द्वारा संयुक्त जांच की गई।जांच के दौरान नगरी अंतर्गत ग्राम बोराई स्थित रोशन ट्रेडर्स, ग्राम घुटकेल शिवम ट्रेडर्स एवं साहू ट्रेडर्स, ग्राम आमाबहरा पीयूष ट्रेडर्स में अनियमितताएं पाई गईं।जिस पर कलेक्टर एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व के आदेश के परिपालन में संबंधित फर्मों के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की धारा 126/135(3) के तहत प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई।इसी प्रकार मगरलोड तहसील अंतर्गत संत राम साहू एवं इंदु प्रकाश ग्राम मगरलोड, द्वारा मंडी अधिनियम 1972 का बार-बार उल्लंघन करते हुए अवैध रूप से धान का संग्रहण एवं परिवहन किया जा रहा था।इन दोनों के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की धारा 170/126B एवं 135(3) के तहत भी प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *