शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय फरसियां में पुलिस की जागरूकता पहल

छात्रों को यातायात सुरक्षा, नशा मुक्ति व सायबर ठगी से किया गया अवगत

धमतरी। जिले में जन-जागरूकता अभियानों के अंतर्गत थाना प्रभारी नगरी द्वारा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय फरसियां में विद्यार्थियों के लिए विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।कार्यक्रम के दौरान थाना प्रभारी द्वारा विद्यार्थियों को सड़क दुर्घटनाओं के कारणों की जानकारी देते हुए कहा कि हेलमेट, सीट बेल्ट, निर्धारित गति सीमा तथा यातायात नियमों का पालन कर ही दुर्घटनाओं से बचा जा सकता है।अतःविद्यार्थियों से अपील की गई कि वे स्वयं नियमों का पालन करें एवं अपने परिजनों व समाज को भी इसके लिए प्रेरित करें।साथ ही नशा मुक्ति विषय पर चर्चा करते हुए बताया कि नशीले पदार्थ न केवल व्यक्ति के स्वास्थ्य को नुकसान पहुँचाते हैं, बल्कि उसका भविष्य भी अंधकारमय बना देते हैं।अतः विद्यार्थियों को नशे से दूर रहने तथा नशामुक्त समाज के निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने हेतु प्रेरित किया गया।वहीं सायबर ठगी एवं सायबर अपराध के संबंध में जानकारी दी।तथा किसी भी सायबर अपराध की स्थिति में 1930 हेल्पलाइन नंबर अथवा सायबर क्राइम पोर्टल पर तत्काल शिकायत दर्ज कराने की सलाह दी गई।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *