एक दिवसीय सिंधी युवा सम्मेलन का आयोजन


धमतरी। भारतीय सिंधू सभा युवा शाखा द्वारा रायपुर विमतारा भवन में, सिंधी भाषा संस्कृति और इतिहास से जोड़ने के उद्देश्य से एक दिवसीय सिंधी युवा सम्मेलन का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में,महिला विंग की राष्ट्रीय अध्यक्ष विनिता भावनानी ने अपनी ओज पूर्ण वाणी से युवाओं एवं उपस्थित जनों को सिन्धी भाषा , संस्कृति पर प्रकाश डालते हुए बताया कि,अपने बच्चों के साथ दोस्त की तरह रहें और उन्हें भी दोस्तो से संपर्क में रहें दे ,दिन में कम से कम एक बार साथ में मिलकर भोजन करें तभी पारिवारिक बंधन मजबूत होंगे।बच्चों को शुरू से ही अपने साथ मंदिर और धर्म से जोड़कर अपने त्यौहारों, संस्कृति धर्म सिंधियत से परिचित कराते रहें।साथ ही यह भी बताएं कि हमारे पूर्वजों ने किस तरह विभाजन के दंश को झेला है।स्पीकर दीपेश ने कहा कि अपने सपनों को कैसे स्मार्ट टैक्नीक अपना कर पूरा कर सकते हैं, जीवन में निर्धारित लक्ष्य को टुकड़ों में बांटकर क्रमशः प्राप्त करें, द्वितीय सत्र में सीए चेतन तारवानी ने टैक्सेशन और जीएसटी पर व्याख्यान दिया और बताया कि अक्सर व्यापारी नियमों की जानकारी के अभाव में अपना नुकसान कर लेता है।अंत में तीन ऐसे सफल उद्यमियों का इंटरव्यू लिया गया और उनसे सफलता के मंत्र पूछे गए जो आज जीरो से हीरो बने हैं।सफलता के मंत्र में मुख्यतः यह बताया कि सफलता के लिए जुनून, ज़िद, जोखिम लेने की हिम्मत, अवसर, निर्णय क्षमता और आत्मविश्वास पहली सीढ़ी है।एक सफल व्यवसायी और सफल लीडर सभी को साथ लेकर चलता है और समय समय पर समीक्षा करते हुए कार्य करता है। इस सत्र को नेशनल ट्रेनर जेसी आंचल पंजवानी ने बातचीत से संपादित किया।अंत में ओपन सेशन में श्रोताओं के लिए प्रश्नकाल सत्र रखा गया, जिसमें लोगों ने अपनी शंकाओं का समाधान प्राप्त किया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *