

स्वागत कार्यक्रम में एनएसयूआई के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
धमतरी। एनएसयूआई पदाधिकारियों ने देवेंद्र यादव का पुष्पगुच्छ भेंट कर अभिनंदन किया। युवाओं से बातचीत करते हुए,संगठन की मजबूती, छात्रहित एवं जनहित के मुद्दों पर संघर्ष को और तेज करने का आह्वान किया।कार्यकर्ताओं ने कहा कि यादव का आगमन युवाओं में नई ऊर्जा और जोश का संचार करता है।उनके मार्गदर्शन में छात्र अधिकारों और सामाजिक न्याय की लड़ाई को पूरी मजबूती के साथ आगे बढ़ाएगा।साथ में प्रदेश अध्यक्ष एनएसयूआई नीरज पांडे उपस्थित रहे।


