निराश्रित एवं घुमन्तु पशुओं के संरक्षण हेतु गौधाम योजना की प्रगति की समीक्षा

ग्राम पंचायतों से अनापत्ति प्रमाण पत्र शीघ्र प्राप्त करने के निर्देश

धमतरी। निराश्रित एवं घुमन्तु पशुओं की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के उद्देश्य से गौधाम समिति की बैठक जनपद पंचायत धमतरी आयोजित की गई।गौधाम योजना अंतर्गत विकासखंड में अब तक हुई प्रगति की विस्तृत समीक्षा की गई।डॉ. मयंक पटेल द्वारा योजना की जानकारी प्रस्तुत करते हुए बताया कि ग्राम पंचायत बोरिद खुर्द, सोरम एवं भोयना में गौधाम संचालन हेतु आवेदन प्राप्त हुए हैं, किंतु संबंधित ग्राम पंचायतों से अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त होना शेष है।
इस अवसर पर विकासखंड अध्यक्ष धरम साहू ने कहा कि अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त न होने के कारण योजना की प्रगति प्रभावित हो रही है।अतःजनपद पंचायत के माध्यम से शीघ्र अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त करने हेतु आवश्यक पत्राचार किया जाए।शहरी क्षेत्र में निराश्रित एवं घुमन्तु पशुओं के कारण होने वाली दुर्घटनाओं की रोकथाम को दृष्टिगत रखते हुए नगर निगम तहत अर्जुनी गौठान को भी गौधाम योजना में सम्मिलित करने का प्रस्ताव पारित किया गया।जिला गौधाम समिति के अध्यक्ष हेमराज सोनी ने कहा कि पूर्ववर्ती सरकार के दौरान गौठान योजना अंतर्गत जिले के चारों विकासखंडों में एक-एक पशु एम्बुलेंस एवं खेतों से पैरा एकत्र करने हेतु बेलर मशीन की व्यवस्था के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा जाएगा, जिससे पशुपालन एवं गौ-संरक्षण को और सुदृढ़ किया जा सके।समिति सदस्य रितेश मिश्रा ने ग्राम खरेंगा में गौधाम संचालन हेतु इच्छुक समिति से आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कराए जाने की जानकारी दी। वहीं समिति सदस्य ने बताया कि ग्राम कंडेल में लगभग 5 एकड़ शासकीय भूमि गौधाम संचालन हेतु उपलब्ध है।इस पर उपस्थित सदस्यों द्वारा इच्छुक समिति से आवेदन प्राप्त कर गौसेवा आयोग को प्रस्ताव प्रेषित करने पर सहमति व्यक्त की गई।तथा सभी सदस्यों द्वारा जिला को गौधाम योजना के क्रियान्वयन में प्रदेश स्तर पर अग्रणी जिला बनाने का संकल्प लिया गया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *