
देश प्रथम का भाव लिए, प्रतिभा, परिश्रम व संस्कार ही आने वाले भारत की दिशा तय करेंगे है- अमरजीत
धमतरी। राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष अमरजीत सिंह छाबड़ा के मुख्य आतिथ्य में जिले के अल्पसंख्यक समुदाय के छात्र-छात्राओं हेतु शैक्षणिक सम्मेलन एवं सम्मान समारोह का आयोजन डॉ. शोभाराम देवांगन शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय,में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का उद्देश्य अध्ययनरत प्रतिभावान विद्यार्थियों को शैक्षणिक उपलब्धियों के लिए सम्मानित कर, शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ते हुए राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने हेतु प्रेरित करना रहा।छाबड़ा ने शासन की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी तथा शिक्षा को प्रगति का माध्यम बताते हुए विद्यार्थियों से अनुशासन, परिश्रम और सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ने का आह्वान किया।छाबड़ा ने कहा माता पिता और गुरुजन का सम्मान सफलता का मूल मंत्र,आयोग की ओर से विद्यार्थियों को प्रशस्तिपत्र एवं पुरस्कार प्रदान कर उज्ज्वल भविष्य की कामना की।कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यार्थियों द्वारा संगीतमय सरस्वती वंदना तथा नत्थूजी जगताप विद्यालय के बच्चों द्वारा प्रस्तुत सामूहिक नृत्य ने गरिमामयी स्वरूप प्रदान किया।वहीं समापन अवसर पर मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों को समिति की ओर से साभार स्मृतिचिन्ह भेंट किए गए।इस कार्यक्रम में जिले के 26 विद्यालयों के 79 विद्यार्थी, उनके अभिभावक एवं शिक्षक उपस्थित रहे।


