
धमतरी। बेलर में नव नियुक्त ब्लाक अध्यक्ष के पद पर घठुला निवासी राजू सोम की नियुक्ती होने पर काग्रेसी कार्यकर्यकर्ताओ मे खुशी छा गई और बधाई देना प्रारंभ हो गया।वही पूर्व विधायक लक्ष्मी ध्रुव भी राजू सोम के निवास पहुच कर मिठाई खिलाकर बधाई दी और कहा कि,आज युवाओ का जमाना है और युवा ही पार्टी को मजबूत करने में पूरी लगन के साथ कार्य करते है।राजू जमीन से जुडे कार्यकर्ता है।साथ ही गाव गाव में अच्छी पकड होने से पार्टी और मजबूत होगी,और आने वाले चुनाव मे इसका फायदा भी होगा।


