
कलेक्टर ने छत्तीसगढ़ युवा रत्न सम्मान प्राप्त करने पर दी शुभकामनाएं, सामाजिक कार्यों की सराहना
धमतरी। छत्तीसगढ़ युवा रत्न सम्मान प्राप्त करने वाली युवा स्टार सेवा समिति, खरतुली के प्रतिनिधिमंडल ने कलेक्टर से भेंट की।जिस पर कलेक्टर ने समिति को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
भेंट के दौरान समिति द्वारा किए जा रहे कार्यों तथा भविष्य की कार्ययोजना को लेकर चर्चा हुई। कलेक्टर ने कहा कि समिति द्वारा समाज हित में किए जा रहे कार्य प्रेरणादायी हैं। नशामुक्ति, शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यावरण और युवाओं के सर्वांगीण विकास के क्षेत्र में समिति का योगदान सराहनीय है।ऐसे प्रयास समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उल्लेखनीय है कि पिछले 10 वर्षों में समाज के विभिन्न विषयों पर कार्य किया है, जिनमें नशामुक्ति अभियान, बालिका शिक्षा को बढ़ावा, स्वरोजगार, खेल गतिविधियों का प्रोत्साहन, स्वच्छता अभियान, समाजसेवा, पर्यावरण संरक्षण, माहवारी स्वच्छता जागरूकता, रक्तदान एवं जल संरक्षण जैसे प्रमुख बिंदु शामिल हैं। इन्हीं सतत एवं प्रभावी कार्यों के फलस्वरूप समिति को राज्य स्तर पर पहला युवा रत्न सम्मान प्राप्त हुआ है।


