अल्पसंख्यक छात्रों का शैक्षणिक सम्मेलन एवं सम्मान समारोह संपन्न

राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष अमरजीत सिंह छाबड़ा हुए शामिल

धमतरी। राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष अमरजीत सिंह छाबड़ा ने जिले में अध्ययनरत अल्पसंख्यक समुदाय के छात्र-छात्राओं के लिए आयोजित शैक्षणिक सम्मेलन एवं सम्मान समारोह में शामिल हुए। कार्यक्रम डॉ. शोभाराम देवांगन शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय,में आयोजित हुआ, जहां शैक्षणिक उपलब्धियों के लिए विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।छाबड़ा ने विद्यार्थियों को शासन की विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते हुए शिक्षा की मुख्यधारा से जुड़कर देश की प्रगति में योगदान देने के लिए प्रेरित किया।शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने की शुभकामनाएं दीं तथा आयोग की ओर से पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किए।
इस अवसर पर शोभाराम देवांगन स्कूल के विद्यार्थियों ने संगीतमय सरस्वती वंदना प्रस्तुत की, वहीं नत्थूजी जगताप स्कूल के बच्चों ने सामूहिक नृत्य से दर्शकों का मन मोहा। वहीं रायपुर के देवलाल साहू ने विद्यार्थियों को आकर्षक शैली में मार्गदर्शन देकर प्रेरित किया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *