मगरलोड में युवाओं के भविष्य को मिली नई दिशा, कलेक्टर ने लाइब्रेरी का किया निरीक्षण

प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी को मिला संबल,कलेक्टर ने युवाओं से कि बातचीत

धमतरी। कलेक्टर ने मगरलोड प्रवास के दौरान युवाओं के लिए स्थापित प्रतियोगी परीक्षा लाइब्रेरी का निरीक्षण किया। इस अवसर पर लाइब्रेरी में अध्ययनरत युवाओं से बातचीत कर शैक्षणिक गतिविधियों, प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी तथा भविष्य की योजनाओं के संबंध में विस्तृत जानकारी ली।कलेक्टर कहा कि सफलता के लिए निरंतर अभ्यास, अनुशासित दिनचर्या, समय प्रबंधन और स्पष्ट लक्ष्य निर्धारण अत्यंत आवश्यक है।युवाओं को अपनी रुचि और क्षमता के अनुरूप प्रतियोगी परीक्षाओं का चयन कर तैयारी करने की सलाह दी। साथ ही समसामयिक विषयों पर भी विशेष ध्यान देने का आग्रह किया।लाइब्रेरी में अध्ययन कर रहे युवाओं ने कलेक्टर को बताया कि लाइब्रेरी की स्थापना से न केवल नगर के विद्यार्थियों को बल्कि आसपास के ग्रामीण अंचलों से आने वाले युवाओं को भी अध्ययन के लिए एक शांत, अनुशासित एवं प्रेरणादायक वातावरण मिला है, अध्ययन कक्ष तथा नियमित समय-सारणी के कारण उनकी तैयारी पहले से अधिक सुदृढ़ हुई है।इस पहल के लिए कलेक्टर के प्रति आभार व्यक्त किया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *