चालान नहीं, जागरूकता को प्राथमिकता – शिविर आधारित जनहितकारी पहल को युवाओं ने सराहा

सड़क सुरक्षा माह के तहत गांधी मैदान में आयोजित एक दिवसीय लर्निंग (शिक्षार्थी) लाइसेंस शिविर को भारी जनभागीदारी के चलते दो दिवसीय किया गया

धमतरी। पुलिस यातायात द्वारा सड़क सुरक्षा माह के तहत जिलेभर में निरंतर व्यापक, सुनियोजित एवं जनहितकारी यातायात जागरूकता अभियान संचालित किया जा रहा है।इसी क्रम में पुलिस आरटीओ,के संयुक्त तत्वावधान में सड़क उपयोगकर्ताओं को सड़क सुरक्षा की गंभीरता, यातायात नियमों के महत्व तथा जुड़ी चुनौतियों के प्रति जागरूक करने एवं बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं पर नियंत्रण करने के उद्देश्य से 14 एवं 15 जनवरी को गांधी मैदान, सिटी कोतवाली के सामने दो दिवसीय “लर्निंग (शिक्षार्थी) लाइसेंस शिविर” का आयोजन किया गया।प्रारंभ में यह शिविर एक दिवसीय निर्धारित था, किंतु युवाओं एवं नए वाहन चालकों की सहभागिता, अधिक संख्या में आवेदनों तथा भीड़ को दृष्टिगत रखते हुए शिविर की अवधि को बढ़ाकर दो दिवस किया गया।शिविर के दौरान 272 आवेदन प्राप्त हुआ था जिसमें 133 युवाओं एवं नए वाहन चालकों के लर्निंग लाइसेंस बनाए गए।यह शिविर “चालान नहीं, बल्कि जागरूकता” की सोच के साथ आयोजित किया गया, जिसका उद्देश्य दंडात्मक कार्यवाही के स्थान पर नागरिकों में स्वैच्छिक अनुशासन एवं जिम्मेदारी की भावना विकसित करना था।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *