
परखंदा के साहिल साहू ने बेचा 231 क्विंटल धान
धमतरी। परखंदा निवासी प्रगतिशील किसान साहिल साहू ने यह सिद्ध कर दिया, कि सुनियोजित खेती, मेहनत और सरकारी व्यवस्थाओं का लाभ लेकर,खेती को लाभ का व्यवसाय बनाया जा सकता है।साहू ने अपने 11 एकड़ खेत में उत्पादित धान को गाड़ाडीह उपार्जन केंद्र में बेचते हुए कुल 231 क्विंटल धान का उपार्जन किया।उनका कहना है कि इस वर्ष धान खरीदी की व्यवस्था पहले की तुलना में कहीं अधिक बेहतर, पारदर्शी और किसान-हितैषी रही। उपार्जन केंद्र में समयबद्ध तौल, सुव्यवस्थित लाइन व्यवस्था, सहयोगी कर्मचारी और त्वरित प्रक्रिया से किसानों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हुई। इससे न केवल समय की बचत हुई, बल्कि किसानों का भरोसा भी और मजबूत हुआ है।तथा प्राप्त राशि का उपयोग बेहतर खेती-किसानी, पुराने कृषि ऋण की अदायगी तथा परिवार की जरूरतों को पूरा करने में करते हैं। उनका मानना है कि आर्थिक स्थिरता से किसान न केवल अपनी खेती को आगे बढ़ा सकता है, बल्कि अपने परिवार को भी सुरक्षित भविष्य दे सकता है।साहू की यह सफलता कहानी क्षेत्र के अन्य किसानों के लिए प्रेरणास्रोत है।


