
धमतरी। भारत निर्वाचन आयोग,के निर्देशानुसार जिले के अंतर्गत आने वाले विधानसभा क्षेत्र मतदान केन्द्रों में फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों का विशेष गहन पुनरीक्षण-2026 किया जा रहा है। इसके तहत प्रारंभिक प्रकाशन 23 दिसंबर को किया गया, जिसकी प्रतियां समस्त मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों को उपलब्ध कराई गईं।उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 6 से 12 जनवरी तक प्राप्त दावा-आपत्तियों के संबंध में साप्ताहिक बैठक 13 जनवरी को निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी स्तर पर आयोजित कर,जानकारी से पदाधिकारियों को अवगत कराया गया है और प्राप्त दावा-आपत्ति की एक-एक प्रति भी उपलब्ध कराई गई।


