

तिल गुड़ खाओ और मीठा-मीठा बोलो
धमतरी। मकर संक्रांति पर्व पर सुभाष नगर की पार्षद पूर्णिमा देवांगन अपनी सहेली एवं रिश्तेदारों के साथ वार्ड में घर घर जाकर लड्डू बाटी।
पार्षद कहा कि मकर संक्रांति पर्व पर तिल गुड़ के लड्डू बांटना सनातन परंपरा है। इसी दिन से सूर्य उत्तरायण होता है। यह परंपरा सर्दी में लोगों को ऊर्जा प्रदान करती है। तिल गुड सूर्य और शनि के मिलन का भी प्रतीक है, जिससे कष्ट दूर होते हैं। तिल गुड लो और मीठा मीठा बोलो कहकर रिश्तो में मधुरता और प्रेम लाने का संकल्प लिया हैं।


