वंदे मातरम इंग्लिश मीडियम स्कूल एवं बनरौद हाई स्कूल में विद्यार्थियों के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

यातायात नियमों के पालन, हेलमेट-सीट बेल्ट उपयोग एवं नशामुक्ति का दिया संदेश

धमतरी। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत जिलेभर में प्रतिदिन यातायात जागरूकता के विविध कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।इसका उद्देश्य है आम नागरिकों के साथ-साथ स्कूली छात्र-छात्राओं में भी सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता विकसित करना।इसी क्रम में पुलिस यातायात द्वारा वंदे मातरम इंग्लिश मीडियम स्कूल,एवं बनरौद हाई स्कूल में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में छात्र- छात्राओं ने सहभागिता की।इस दौरान विद्यार्थियों को यातायात नियमों से संबंधित जानकारी देते हुए पंपलेट वितरित किए गए।तथा हेलमेट पहनने,सीट बेल्ट का अनिवार्य उपयोग करने, सड़क पार करते समय सतर्कता बरतने, यातायात संकेतों व नियमों का पालन करने तथा सुरक्षित सड़क व्यवहार अपनाने के बारे में विस्तारपूर्वक समझाया गया।साथ ही विद्यार्थियों को नशे के दुष्प्रभावों से अवगत कराते हुए नशामुक्त जीवन अपनाने, स्वयं को सुरक्षित रखने एवं समाज को सकारात्मक दिशा देने का संदेश दिया गया।अधिकारियों ने कहा कि नशा न केवल व्यक्ति के स्वास्थ्य को नुकसान पहुँचाता है, बल्कि सड़क दुर्घटनाओं का एक प्रमुख कारण भी है।पुलिस यातायात द्वारा प्रमुख मार्गों पर आम नागरिकों को नियमों के प्रति जागरूक करने हेतु जागरूकता फ्लेक्स बैनर लगाए जा रहे हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *