
रकबा समर्पण, टोकन कटान एवं धान उठाव की प्रक्रिया की ली विस्तृत जानकारी
धमतरी। कलेक्टर ने आज भखारा तहसील अंतर्गत संचालित धान खरीदी केंद्र डोमा, बगदेही, कोसमर्रा, भखारा एवं सेमरा (बी समितियां) पहुंचकर खरीदी की संपूर्ण प्रक्रिया का प्रत्यक्ष अवलोकन किया।निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने टोकन कटान की स्थिति, किसानों द्वारा धान विक्रय, रकबा समर्पण, भंडारण क्षमता तथा धान उठाव की प्रगति की विस्तार से जानकारी ली।एवं मौके पर उपस्थित अधिकारियों एवं समिति प्रबंधकों से व्यवस्थाओं के संबंध में फीडबैक प्राप्त करते हुए आवश्यक सुधार के निर्देश भी दिए।कहा कि जिन किसानों के टोकन जारी हो चुके हैं, उनका धान समयबद्ध रूप से खरीदा जाए, जिससे किसानों को प्रतीक्षा या असुविधा का सामना न करना पड़े।वहीं वास्तविक एवं छोटे किसानों को धान खरीदी में विशेष प्राथमिकता दी जाए, ताकि शासन की योजना का लाभ शीघ्रता से प्राप्त हो सके।रकबा समर्पण की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने अवैध धान परिवहन, भंडारण एवं फर्जी बिक्री पर सख्त नियंत्रण रखने के निर्देश दिए। तथा अधिकारियों को आगाह किया कि धान खरीदी की प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी, निष्पक्ष एवं शासन द्वारा निर्धारित दिशा-निर्देशों के अनुरूप संचालित होनी चाहिए। किसी भी प्रकार की अनियमितता पाए जाने पर संबंधित के विरुद्ध कड़ी वैधानिक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।तथा यह भी निर्देशित किया कि जिन किसानों द्वारा पहली बार धान बिक्री हेतु टोकन कटवाया गया है, उनके खेतों एवं निवास स्थल पर जाकर राजस्व अधिकारियों द्वारा फसल का अनिवार्य भौतिक सत्यापन किया जाए।


