

अरौद में महिला कमांडो को थाना अर्जुनी द्वारा किया गया सम्मानित
महिला सशक्तिकरण एवं सुरक्षित ग्राम की ओर पुलिस की पहल – थाना अर्जुनी द्वारा आयोजित किया गया जागरूकता कार्यक्रम
धमतरी। थाना अर्जुनी द्वारा ग्राम अरौद लीलर में महिला सुरक्षा एवं सामुदायिक पुलिसिंग को लेकर जागरूकता आयोजित किया गया।इसके तहत ग्रामीणों की बैठक भी आयोजित की गई, जिसमें महिला सुरक्षा, सामाजिक जागरूकता एवं ग्राम स्तर पर कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने पर विस्तारपूर्वक चर्चा कि गई।इस दौरान महिला सशक्तिकरण एवं ग्राम स्तर पर सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से ग्राम अरौद में महिला कमांडो का गठन कर अर्जुनी पुलिस द्वारा टोपी, सिटी (व्हिसल), पहचान पत्र (आई-कार्ड) एवं साड़ी भेंट कर सम्मानित किया गया, जिससे उनका मनोबल बढ़े एवं वे गांव की सुरक्षा में सक्रिय भूमिका निभा सकें।साथ ही ग्रामीणों को गांव में असामाजिक तत्वों पर सतत निगरानी रखने, अवैध शराब विक्रय करने वालों की सूचना देने, तथा सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी कैमरे लगाने के संबंध में भी समझाइश दी गई।इस अवसर पर ग्रामवासियों, विशेषकर महिलाओं को महिला सुरक्षा, नशामुक्त समाज, सायबर फ्रॉड से बचाव, गुड टच–बैड टच जैसे विषयों पर जानकारी एवं समझाइश दी गई।कहा कि किसी भी आपात स्थिति में बिना संकोच पुलिस से संपर्क करें तथा अपने अधिकारों के प्रति सजग रहें।महिलाएं समाज की रीढ़ हैं और ग्राम स्तर पर कानून व्यवस्था, सामाजिक जागरूकता एवं सुरक्षा बनाए रखने में उनकी भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। महिला कमांडो पुलिस एवं ग्रामीणों के बीच सेतु बनकर कार्य करेंगी और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना समय पर पुलिस को उपलब्ध कराएंगी।


