

युवाओं में दिखा देशसेवा का जज्बा
धमतरी। जिला में प्रदेश स्तरीय अग्निवीर सेना भर्ती रैली का शुभारंभ उत्साहपूर्ण माहौल में हुआ।भर्ती के पहले दिन 6 जिलों, सरगुजा, सूरजपुर, कोरिया, जशपुर, बलरामपुर एवं गौरेला-पेंड्रा-मरवाही से आए 412 युवाओं ने पूरे जोश और अनुशासन के साथ अपनी प्रतिभा एवं शारीरिक क्षमता का प्रदर्शन किया।इस बीच आयोजित दौड़ परीक्षा में 311 युवाओं ने सफलता हासिल की। दौड़ में उत्तीर्ण करने वाले अभ्यर्थियों को अब शारीरिक दक्षता परीक्षण, दस्तावेज़ सत्यापन तथा मेडिकल परीक्षण की अगली प्रक्रियाओं से गुजरना होगा।यह पूरी भर्ती प्रक्रिया सुव्यवस्थित, पारदर्शी एवं सुचारू रूप से संचालित की जा रही है। भर्ती स्थल पर सुरक्षा, यातायात, चिकित्सा, पेयजल एवं अन्य मूलभूत सुविधाओं की समुचित व्यवस्था की गई है, जिससे अभ्यर्थियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
कलेक्टर ने इस भर्ती को सफल बनाने हेतु कई माह पूर्व से ही व्यापक तैयारियां प्रारंभ कर दी थीं।जिसके सकारात्मक परिणाम पहले ही दिन देखने को मिले।


