
वाहनों की विभिन्न श्रेणियों के लिए तय हुए दिशा-निर्देश
धमतरी। सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम एवं यातायात व्यवस्था को अधिक सुदृढ बनाने के उद्देश्य से कलेक्टर के निर्देश पर भारी वाहन युनियन के प्रतिनिधियों की बैठक आयोजित की गई।बैठक में भारी वाहन, बस परिचालन एवं ट्रैक्टर-ट्रॉली संचालन से संबंधित नियमों के कड़ाई से पालन पर विशेष जोर दिया गया। तथ नियमों की अनदेखी करने वालों के विरुद्ध नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी।
बैठक में वाहनों के संचालन में ओवरस्पीड एवं ओवरलोडिंग पर सख्त नियंत्रण, निर्धारित मार्ग एवं समय का पालन, वाहन की नियमित फिटनेस जांच, ब्रेक, लाइट एवं रिफ्लेक्टर की अनिवार्यता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।रात्रिकालीन संचालन में विशेष सावधानी बरतने तथा नशे की हालत में वाहन चलाने पर पूर्ण प्रतिबंध की बात भी कही गई।तथा चालक-परिचालकों के अनुशासित व्यवहार तथा नियमित फिटनेस जांच पर जोर दिया गया।किराया सूची को स्पष्ट रूप से प्रदर्शित करने तथा महिला, वृद्धजन एवं दिव्यांग यात्रियों के लिए निर्धारित सीटों का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। निःशुल्क यात्रा करने वाले यात्रियों के साथ सम्मानजनक व्यवहार करने पर भी बल दिया गया।


