
धमतरी। राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर 12 जनवरी को कला केंद्र, इतवारी बाजार के प्रांगण में प्रातः 11 बजे से आयोजन किया जाएगा।जिसमें जिले के सभी स्कूल और कॉलेज के विद्यार्थी एवं युवा प्रतिभागी शामिल हो सकेंगे।कार्यक्रम में काव्य पाठ का विषय “उठो जागो –विवेकानंद का अमर संदेश”, भाषण का विषय “युवाओं के प्रेरणास्त्रोत और राष्ट्र निर्माण के पथ प्रदर्शक” तथा रंगोली प्रतियोगिता का विषय “युवा शक्ति एवं विवेकानंद रखा गया है। प्रतियोगियों की आयु 15 से 29 वर्ष के बीच होनी चाहिए।साथ ही प्रतिभागियों द्वारा वृक्षारोपण , आत्मनिर्भर भारत / नशामुक्त भारत शपथ और उनके विचारों एवं योगदान पर चर्चा भी की जाएगी।


