
नेत्रदान को बढ़ावा देने पर विशेष जोर
धमतरी। राष्ट्रीय अंधत्व नियंत्रण कार्यक्रम के तहत जिले में नेत्र स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक सुदृढ़ करने के उद्देश्य से बैठक आयोजित की गई।जिसमे नेत्रदान को बढ़ावा देने,नेत्र परीक्षण जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई।जिला मुख्य चिकित्सा एवं जिला नोडल अधिकारी के मार्गदर्शन में संपन्न हुई। बैठक में जिले के सभी नेत्र चिकित्सा सहायक अधिकारियों की उपस्थिति रही।
जिले में नेत्रदान को प्रोत्साहित करने के लिए प्रत्येक विकासखंड में ब्लॉक नेत्रदान अधिकारियों को सर्जिकल किट प्रदान की गई है।साथ ही,विशेष प्रशिक्षण दिया गया, ताकि नेत्रदान की प्रक्रिया को सुचारु रूप से संपन्न किया जा सके।अधिकारियों ने आमजन से अपील की कि वे नेत्रदान जैसे पुण्य कार्य के लिए आगे आएं।नेत्रदान से दो दृष्टिहीन व्यक्तियों को रोशनी मिल सकती है।यह प्रक्रिया पूरी तरह घोषणा-मुक्त है तथा नेत्रदाता के परिजन भी मृत्यु उपरांत नेत्रदान करवा सकते हैं।बैठक में स्कूली बच्चों को चश्मा वितरण की शत-प्रतिशत उपलब्धि सुनिश्चित करने, 40 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों को नज़दीकी दृष्टि हेतु चश्मा उपलब्ध कराने एवं मोतियाबिंद ऑपरेशन लक्ष्य की समयबद्ध पूर्ति के निर्देश दिए गए।


