
धमतरी। जिले के अंतर्गत आने वाले विधानसभा क्षेत्र मतदान केन्द्रों में फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों का विशेष गहन पुनरीक्षण किया जा रहा है।इसके प्रारंभिक प्रकाशन 23 दिसंबर को किया गया, जिसकी प्रतियां समस्त मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों को उपलब्ध कराई गईं।उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि आयोग के निर्देशानुसार 30 दिसंबर से 5 जनवरी तक प्राप्त दावा-आपत्तियों के निराकरण की प्रक्रिया के संबंध में साप्ताहिक समीक्षा बैठक 6 जनवरी को निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी स्तर पर आयोजित की गई।जिसमें राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों को प्राप्त दावा-आपत्तियों की जानकारी दी गई तथा प्रत्येक दावा-आपत्ति की एक-एक प्रति भी उन्हें उपलब्ध कराई गई।यह भी बताया कि इसका उद्देश्य मतदाता सूची को शुद्ध, अद्यतन और त्रुटिरहित बनाना है, ताकि प्रत्येक पात्र नागरिक का नाम निर्वाचक नामावली में शामिल हो सके।


