

यातायात, रेल्वे स्टेशन, बस स्टैण्ड और पर्यटन विकास पर कलेक्टर ने दिए निर्देश
धमतरी। कलेक्टर ने जिले के समग्र विकास को नई दिशा और रफ्तार देने के लिए लगातार प्रयासरत हैं।इसी क्रम में,गर्ल्स कॉलेज, रत्नाबांधा, रेलवे स्टेशन, पुराना बस स्टैण्ड,निर्माणाधीन नया बस स्टैण्ड, कोलियारी, करेठा तथा रूद्रेश्वर मंदिर सहित कई स्थलों का निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान रेलवे स्टेशन के आसपास यातायात व्यवस्था को सुव्यवस्थित करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।कहा कि यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे स्टेशन से आमदी तक सड़क निर्माण की योजना तैयार की जा रही है।इसके लिए शीघ्र प्राक्कलन तैयार कर उच्च कार्यालय को भेजने के निर्देश दिए गए। साथ ही रेक स्थल से एक्जिट प्वाइंट को लेकर भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।साथ ही पुराने बस स्टैण्ड में दुकानों को व्यवस्थित करने के निर्देश दिए,तथा नए बस स्टैण्ड से रेलवे स्टेशन तक पहुंच मार्ग का अवलोकन करते हुए आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।रूद्रेश्वर मंदिर के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने घाट के किनारे पीचिंग कार्य, गार्डन एवं सौंदर्यीकरण कराने के निर्देश दिए।ताकि यहां आने वाले पर्यटकों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी और धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।


