पीएम श्री विद्यालयों के विद्यार्थियों का इसरो श्रीहरिकोटा सहित शैक्षणिक एक्सपोजर विजिट संपन्न

विद्यार्थियों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण, पर्यावरण चेतना एवं नवाचार की समझ विकसित

धमतरी। राज्य शासन एवं समग्र शिक्षा रायपुर के निर्देशानुसार तथा कलेक्टर मार्गदर्शन में 2 जनवरी को पीएम श्री विद्यालयों के विद्यार्थियों एवं शिक्षकों के दल को शैक्षणिक एक्सपोजर विजिट हेतु गया था,इस शैक्षणिक भ्रमण के तहत विद्यार्थियों एवं शिक्षकों का आंध्र प्रदेश स्थित श्रीहरिकोटा का सफलतापूर्वक एक्सपोजर विजिट संपन्न कराया गया।इसका मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को विज्ञान, अंतरिक्ष तकनीक एवं नवाचार से संबंधित व्यावहारिक ज्ञान प्रदान करना तथा उनमें वैज्ञानिक सोच और जिज्ञासा का विकास करना था। विद्यार्थियों ने इसरो के प्रक्षेपण केंद्र, उपग्रह प्रक्षेपण की प्रक्रिया तथा अंतरिक्ष अनुसंधान से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियाँ प्राप्त कीं।यात्रा के दौरान विद्यार्थियों को प्रसिद्ध नेलपट्टू पक्षी अभ्यारण का भी भ्रमण कराया कर प्रवासी एवं स्थानीय पक्षियों की विभिन्न प्रजातियों, प्राकृतिक आवास, जैव विविधता तथा पर्यावरण संरक्षण के महत्व के संबंध में जानकारी दी गई,साथ ही कांगेर धारा जलप्रपात एवं कुटुमसर गुफा का भी भ्रमण कराया गया।इससे क्षेत्र की भौगोलिक संरचना, चूना पत्थर की गुफाओं की उत्पत्ति, भूमिगत जल स्रोतों एवं जैव विविधता के बारे में जानकारी दी गई।कुटुमसर गुफा की प्राकृतिक संरचना तथा कांगेर धारा जलप्रपात की सुंदरता ने विद्यार्थियों को प्राकृतिक धरोहरों के संरक्षण का महत्व समझाया।इस भ्रमण के सफल संचालन हेतु जिला मिशन समन्वयक, समग्र शिक्षा जिला को जिला नोडल अधिकारी तथा सहायक कार्यक्रम समन्वयक को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया था। अधिकारियों द्वारा विद्यार्थियों को शैक्षणिक भ्रमणों से अधिकतम लाभ लेने के लिए प्रेरित किया गया तथा भविष्य में भी ऐसे नवाचारात्मक एवं ज्ञानवर्धक कार्यक्रम आयोजित करने की बात कही गई।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *