
मार्च तक कार्य पूर्ण करने के दिए निर्देश
धमतरी। कलेक्टर ने रुद्री समीप महानदी मुख्य नहर पर पुल निर्माण कार्य का निरीक्षण किया और मौके पर पहुंचकर कार्य की प्रगति की जानकारी ली।यह निर्माण की कुल लागत 534.30 लाख रुपये है, जिसमें से लगभग 75 प्रतिशत कार्य पूर्ण किया जा चुका है।इस दौरान कार्य में आ रही बाधाओं को शीघ्र दूर करने के निर्देश दिए।
तथा निर्माण कार्य को मार्च तक में पूरा करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।कहा कि बेंद्रानवागांव चौक से बांध तक पहुंचने वाली सड़क का प्रस्ताव तैयार कर कार्यालय को भेजा जाए, ताकि बजट में शामिल कराया जा सके।साथ ही बैराज से अछोटा तक पहुंच मार्ग को भी इसी में शामिल करने के निर्देश दिए।इस निर्माण से रुद्री, बेंद्रानवागांव, अछोटा सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों को आवागमन की बेहतर सुविधा मिलेगी,क्षेत्र के आर्थिक विकास को गति मिलेगी।इससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और स्थानीय लोगों को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे।साथ ही सुरक्षा की दृष्टि से प्रोटेक्शन वॉल निर्माण को भी बजट में शामिल करने हेतु प्रस्ताव उच्च कार्यालय को भेजने के निर्देश दिए।


