
धमतरी। सक्षम प्रोजेक्ट तहत दिव्यांगजनों को कौशल से जोड़ने, आजीविका सुदृढ़ करने, प्रशिक्षण तथा वित्तीय सहायता प्रदान करने के कार्य किए जा रहे हैं।जिससे दिव्यांगजनों को नया सहारा मिल रहा है। इसी के तहत कलेक्टर ने दिव्यांग सायरा बानो को कलेक्ट्रेट परिसर में ई-रिक्शा की चाबी सौंपकर,आत्मनिर्भरता की दिशा में सहयोग प्रदान किया।इस दौरान सायरा ने रिबन काटा और अधिकारियों का धन्यवाद दिया।वही कलेक्टर ने सायरा को बधाई और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।सायरा ने बताया कि कुछ वर्ष पूर्व उनकी बेटी का निधन हो गया, जिसके बाद उनके दोनों बच्चों की जिम्मेदारी उन पर आ गई है। दिव्यांगता के कारण वे सामान्य मजदूरी नहीं कर पा रही थीं। ई-रिक्शा मिलने से अब वे इससे अपनी आजीविका अर्जित करेंगी और बच्चों को बेहतर शिक्षा दिला सकेंगी।


