सेंट्रिंग प्लेट के माध्यम से जामुन बनीं आत्मनिर्भर

अतिरिक्त आय के साथ महिलाओं के लिए बनीं प्रेरणास्त्रोत

धमतरी। बिहान योजना ग्रामीण महिलाओं के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन की मिसाल बन रही है।यह योजना न केवल महिलाओं को संगठित कर रही है, बल्कि स्वरोजगार और उद्यमिता की दिशा में आत्मनिर्भर भी बना रही है।इसी का प्रेरक हैं,ग्राम पंचायत लिमतरा की जय शिव शक्ति स्व-सहायता समूह की सदस्य जामुन साहू,
समूह की सक्रिय सदस्य बनीं।वे आंचल महिला CLF सम्बलपुर से भी जुड़ी रहीं और बुक कीपर के रूप में कार्य किया।इस दौरान उन्हे आगे बढ़ने की प्रेरणा मिली। निरंतर सीखने की जिज्ञासा और कुछ नया करने के संकल्प ने उन्हें सेंट्रिंग प्लेट के व्यवसाय की ओर अग्रसर किया।जामुन ने समूह से 10 हजार रुपये का बैंक ऋण तथा 60 हजार रका कम्युनिटी इन्वेस्टमेंट फंड (CIF) ऋण प्राप्त कर लगभग 3 हजार वर्गफीट सेंट्रिंग प्लेट खरीदी।वे इन प्लेटों को प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत किराये पर उपलब्ध कराती हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में पक्के मकानों की संख्या बढ़ने से प्लेट की मांग लगातार बढ़ रही है, जिसका सीधा लाभ उनके व्यवसाय को मिल रहा है।इससे वर्षभर में लगभग डेढ़ लाख रुपये तक की अतिरिक्त आमदनी हो रही है।इस आय से बैंक ऋण का भुगतान कर दिया है और आर्थिक स्थिति को भी सुदृढ़ बनाया है।साथ ही स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर भी सृजित कर रहा है।कलेक्टर ने इस सफलता पर कहा कि बिहान योजना के माध्यम से महिलाओं में उद्यमशीलता की भावना विकसित हो रही है।जामुन जैसी महिलाएं यह सिद्ध कर रही हैं कि सही मार्गदर्शन, वित्तीय सहयोग और आत्मविश्वास से ग्रामीण महिलाएं भी सफल उद्यमी बन सकती हैं। जिला प्रशासन महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने हेतु हरसंभव सहयोग करता रहेगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *