

युवाओं को खेलों से जोड़ने और जनजातीय प्रतिभाओं को प्रोत्साहन का प्रयास
धमतरी। खेल एवं युवा कल्याण विभाग, छत्तीसगढ़ के तत्वावधान में आयोजित होने वाले गेम्स के सफल आयोजन और व्यापक प्रचार-प्रसार के उद्देश्य से प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।इस पहल का उद्देश्य जनजातीय अंचलों की खेल प्रतिभाओं को आगे लाना, युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित करना तथा आम नागरिकों को खेलों के महत्व के प्रति जागरूक करना रहा।बस स्टैंड, घड़ी चौक, अंबेडकर चौक, कर्मा चौक तथा कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित प्रदर्शनी के माध्यम से खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों और युवाओं द्वारा नागरिकों को खेलो इंडिया ट्राइबल गेम्स की जानकारी दी गई। इस दौरान विभिन्न खेल अकादमियों एवं स्थानीय संगठनों ने भी सक्रिय सहभागिता निभाते हुए खेल संस्कृति को बढ़ावा दिया।मिनी गोवा, गंगरेल में आयोजित कार्यक्रम के दौरान कलेक्टर एवं एसडीएम ने उपस्थित नागरिकों एवं पर्यटकों से अपील की कि वे इस राष्ट्रीय स्तर के आयोजन से जुड़ें और जनजातीय खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करें।कहा कि यह गेम्स जनजातीय क्षेत्रों की छुपी प्रतिभाओं को राष्ट्रीय पहचान दिलाने का सशक्त मंच है तथा इससे युवाओं को खेलों में करियर बनाने के नए अवसर प्राप्त होंगे।


